एवरेस्ट पर लाइन में चढ़ने की कोशिश कर रहे पर्वतारोही, 2 घंटे तक वेटिंग
काठमांडू.एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात हैं। वहां करीब 200 पर्वतारोही लाइन में लगकर शिखर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, कई देशों के पर्वतारोहियों ने कैम्प 4 पहुंचने के बाद 8848 मी. ऊंची चोटी पर जाने के रास्ते में दो घंटा से अधिक समय तक इंतजार की शिकायत की।
भारत की अंजलि कुलकर्णी, कल्पना दास को भी इसी स्थिति से गुजरना पड़ा। 12 तक इंतजार से उन्हें सांस लेने की दिक्कत हुई और मौत हो गई। एक अमेरिकी डोनाल्ड कैश शिखर पर पहुंचने के बाद फिसल गए। दम फूलने से उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि इस सीजन में मौसम खराब रहा, जिससे चढ़ाई के दिन घट गए। इससे बेस कैंप पर पर्वतारोहियों की भीड़ लग गई।पर्वतारोही निर्मल पुरजा ने बताया किभीड़ के कारण उन्हें 3 बार रुकना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story