ऐसे दो रंगों में बंट जाती है ये झील, इस वजह से बदलती है अपना कलर
इंटरनेशनल डेस्क. चीन को अगर अजूबों का देश कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। यहां ट्रैवलर्स को हमेशा कुछ ना कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलता है। चीन के सांक्सी प्रांत में ऐसी ही एक बिल्कुल अनोखी साइट है ‘युंगचेन सॉल्ट लेक’। इस लेक (झील) की एक खास बात ये है कि इसका इतिहास 50 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना है। लेकिन आम झीलों से अलग इस झील की सबसे खास बात ये है कि ऑटम सीजन (पतझड़) में बदलते मौसम और तापमान से इस झील का रंग भी बदलने लगता है। चीन में ‘डेड सी’ के नाम से फेमस ये झील टूरिस्ट्स के लिए और भी कई कारणों से फेमस है। इतनी खास है ये झील….
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story