ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सीरीज की बराबर, कोहली की 'विराट' पारी की बदौलत कायम रहा टीम इंडिया का ये स्पेशल रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क/सिडनी: भारत ने तीन टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को छह विकेट से जीत लिया। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछली नौ सीरीज से चले आ रहे अपराजेय क्रम को जारी रखा। पिछली 10 सीरीज में भारत 8 जीता और 2 ड्रॉ रही हैं। विदेश में यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया हारी नहीं है।
क्रुणाल ने किया कमाल, लेकिन हैट्रिक से चूके
तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए। हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए। 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 61 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
रोहित और धवन ने की छक्कों की बरसात
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी। लेकिन भारतीय ओपनर्स ने ही अकेले 4 छक्के जड़ दिए। जहां शिखर धवन ने अपनी 22 गेंदों में 41 रनों की पारी में 2 छक्कों के साथ 6 चौके जड़े तो वहीं रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों में 23 रनों की पारी 1 चौका और दो छक्के जड़े। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story