Uncategorized

कभी वेश्यालय में था सिक्युरिटी गार्ड, ऐसे बन गया खूंखार माफिया

अलफान्से ग्रैबियल कपोन कभी वो नाम हुआ करता था जिसका खौफ पूरे अमेरिका में था। उसका परिवार इटली से माइग्रेंट होकर 1890 में अमेरिका आ गई थी। उसकी कहानी एक आम इंसान के फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली है। वो कभी एक छोटे से ब्रॉथल का सिक्युरिटी गार्ड हुआ करता था। पर महज 27 साल की उम्र में ही वो शिकागो का लीडिंग गैंगेस्टर बन गया था। उस पर 200 से ज्यादा मर्डर के आरोप थे। उसके पास आने वाले सालाना रेवेन्यू का अनुमान के मुताबिक, 714 करोड़ रुपए था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story