कभी हीरों की खदान के लिए मशहूर थी ये जगह, अब रेत के अंदर हो चुकी है दफन
ये है साउथ अफ्रीका के नामिब रेगिस्तान में मौजूद कोलमैंसकोप नाम का शहर। रेत के बीच बसा ये शहर कभी दुनियाभर में हीरों की खदान के लिए मशहूर था। लेकिन जैसे ही यहां हीरे मिलना बंद हुआ, लोग शहर छोड़कर दूसरी जगहों का रूख करने लगे। अब यहां टूरिस्ट्स और फोटोग्राफर्स रेत में दबते जा रहे जर्मन मकानों को देखने के लिए आते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story