Uncategorized

कस्टमर हो तो ऐसाः McDonald की महिला कर्मचारी चाहती थी पुरानी कार खरीदना, एक कस्टमर को पता चला तो उसने गिफ्ट कर दी बेटे की कार




वीडियो डेस्क. एक ऐसा कस्टमर, जो किसी स्टोर के कर्मचारी को कार गिफ्ट कर दे, उसे आप क्या कहेंगे? अमेरिका के कंसास में ऐसेही एक कस्टमर की दरियादिली तब देखने मिली, जब उसने McDonalds की एक महिलाकर्मचारी को अपने बेटे की कार गिफ्ट कर दी। ये कार उनके बेटे की थी और अक्सर घर में खड़ी रहती थी। कार पाने वाली महिला कर्मचारी का नाम विकी एंडरसन है और उस कस्टमर का क्रिस इलिस, जो एक बिजनेसमैन हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


McDonalds employee is gifted a car from Customer in kansas US

Source: bhaskar international story