Uncategorized

कहीं भरे-बाज़ार बम मिले तो पाकिस्तान में ऐसे होता है डिफ्यूज, जान की परवाह किए बगैर देखिए कैसे वीडियो बनाने के लिए उतावली हो रही भीड़



वीडियो डेस्क. पाकिस्तान में हर मुश्किल काम करने का एक अलग स्टाइल है, फिर बात चाहे बम डिफ्यूज करने जैसे खतरनाक काम की ही क्यों न हो। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें किसी भीड़ भरे बाजार में बम-डिफ्यूज किया जा रहा है। वीडियो यूं तो पेशावर का बताया जा रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाइक में बम मिलता है और उसे कुछ पुलिसवालों की मौजूदगी में एक बंदा डिफ्यूज करता है। हालांकि देखने में ये बम स्क्वाड का कम, मैकेनिक ज्यादा लग रहा है। दूसरी ओर, खतरनाक जगह होते हुए भी लोग बेखौफ वीडियो बनाने में लगे हैं।

आप भी देखिए वीडियो में, बम डिस्पोज़ करने का पाकिस्तानी स्टाइल…

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bomb defusing in Pakistani style: A sight to see how people are enjoying this dangerous activity without any fear

Source: bhaskar international story