Uncategorized

किम को आगे चलना पसंद, ट्रम्प को टोकना गवारा नहीं; सालभर चली धौंस-धमकी के बाद दोनों पहली बार मिले

डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच मंगलवार को मुलाकात होने जा रही है। पूरी दुनिया की इस पर नजर है। किम और ट्रम्प अलग-अलग तरह के नेता हैं। किम उत्तर कोरिया के तानाशाह हैं। किम जब चलते हैं तो उनके और अफसरों के बीच काफी दूरी होती है। ये उनकी ताकत और रुतबे को दिखाता है। वहीं, ट्रम्प को किसी की रोकटोक करना पसंद नहीं है। दोनों नेता पिछले साल एक दूसरे को कई बार जंग की धमकी दे चुके हैं। लिहाजा तमाम उतार-चढ़ावों के बाद इस मुलाकात को ऐतिहासिक कहा जा सकता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story