Uncategorized

किम जोंग-उन से बातचीत ठीक नहीं रही तो मीटिंग से उठकर चला आऊंगा, फिर कुछ जरूर होगा: ट्रम्प

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि किम जोंग उन से होने वाली बातचीत ठीक नहीं रही, तो मीटिंग से उठकर चला आऊंगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ तो जरूर होगा। ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुधवार को एक साझा बयान में कहा कि उत्तर कोरिया पर परमाणु नि:शस्त्रीकरण के लिए दबाव बनाना जरूरी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूएस प्रेसिडेंट ने मीडिया से कहा था कि वे जून या इससे पहले किम से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के लिए दोनों देशों के अधिकारी 5 जगहों पर विचार कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story