किम-मून के बीच सितंबर में हो सकती है तीसरी वार्ता, 11 साल बाद उ. कोरिया जाएगा कोई द. कोरियाई राष्ट्रपति
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सितंबर में किम जोंग उन से मिलने उत्तर कोरिया जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं ने तीसरी उच्च स्तरीय वार्ता के लिए प्योंग्यांग को चुना है। इसी के साथ अगर मून जे-इन प्योंग्याग जाते हैं, तो वे 11 साल में पहली बार उत्तर कोरिया जाने वाले पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति बन जाएंगे। इससे पहले 2007 में राष्ट्रपति रोह मू-ह्यून उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर से मिलने प्योंग्यांग गए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story