कुछ ताकतें अमेरिका-रूस के रिश्ते बिगाड़ रही हैंः पुतिन, ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति को दिया वॉशिंगटन आने का न्योता
हेलसिंकी में समिट के दौरान दिए बयानों पर आलोचनाओं से घिरे ट्रम्प का बचाव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया है। गुरुवार को डिप्लोमैट्स के साथ एक मीटिंग में पुतिन ने कहा, “अमेरिका की कुछ ताकतें अपने फायदे के लिए दोनों देशों के रिश्तों को बिगाड़ना चाहती हैं। वे करोड़ो लोगों को अपने हिसाब से कहानी बता रहे हैं। अब ट्रम्प ने एक और मीटिंग के लिए रूसी राष्ट्रपति को वॉशिंगटन आने का न्योता दिया है। वाइट हाउस की सेक्रेटरी साराह हुकाबी सैंडर्स ने बताया कि अगली मीटिंग की घोषणा ट्वीट से की गई है। हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story