Uncategorized

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 23 की मौत; तीन लाख लोग इलाके से निकाले गए



कैलिफोर्निया. यहां के जंगलों में लगी आग से 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लाखलोगों को बाहर निकाला गया है। गुरुवार से भड़की इस आग को कैंप फायर के नाम से जाना जाता है। कैलिफोर्निया फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते आग एक लाख 70 हजार एकड़ के क्षेत्र में फैल गई है।

  1. कैलिफोर्निया की इमरजेंसी सर्विस के निदेशक मार्क गिलारडुची के मुताबिक- आग लगने से जो नुकसान हुआ, उसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल और दिल दहला देने वाला है। जो भी इस आग से प्रभावित हुए हैं, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। बूट काउंटी के शेरिफ कोरे होनिया ने 11 मौतों की पुष्टि की।

    US

  2. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि जंगल की आग से सैकड़ों घर, रेस्त्रां और कारें जलकर खाक हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए गए, जिसमें दिखाया गया कि लोगकैसे धुएं से भरी टनल से भाग रहे हैं।

  3. कैलिफोर्निया के मलीबू रिजॉर्ट तक आग पहुंच गई है। अपनी लोकेशन के कारण रिजॉर्ट हॉलीवुड स्टार्स में काफी लोकप्रिय है। यहां लियोनार्डो डिकैप्रियो, जैक निकलसन, जेनिफर एनिस्टन, हेली बेरी और ब्रैड पिट जैसे बड़े स्टार्स के घर भी हैं। रियलटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां कोस्टल मलीबू में रहती हैं। किम ने बताया कि उन्हें भी घर छोड़ने का आदेश दिया गया है।

  4. कैलिफोर्निया के गवर्नर-इलेक्ट गेविन न्यूसम ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है और आग प्रभावित इलाकों में जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

  5. आग पर काबू पाने के लिए 4000 कर्मी तैनात किए गए हैं। हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई है। पैराडाइज इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति केविन विन्स्टीड ने बताया कि निचले क्षेत्र में आग पहुंच गई है। ऐसा लगता है कि कोई भी घर बच नहीं पाएगा। हम यहां रहे तो भस्म हो जाएंगे।

    US

  6. अफसरों का कहना है कि अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है। वेन्च्यूरा काउंटी के फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि वहां आग 35 हजार एकड़ में फैल चुकी है। 88 हजार घरों को खाली करने का आदेश दिया जा चुका है।

    US

  7. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “कैलिफोर्निया की आग एक मिनट में 80-100 एकड़ में फैल रही है। अगर लोगों को जल्दी नहीं निकाला गया तो वे आग की चपेट में आ सकते हैं। आग से निपटने के लिए 4 हजार से ज्यादा लोग तैनात किए गए हैं। आग अब तक एक लाख 70 हजार एकड़ में फैल चुकी है।”

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जल्द से जल्द लोगों को बाहर निकालने के लिए कहा है।


      जंगल में लगी इस आग को कैंप फायर नाम से भी जाना जाता है।

      Source: bhaskar international story