कैलिफोर्निया के जंगलों में 85 साल में सबसे भीषण आग, 31 की मौत, 200 लापता
न्यूयॉर्क. अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में गुरुवार को कैंप में भड़की आग ने तीन दिनों में विकराल रूप ले लिया है। अब तक आग की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार तक मृतकों का आंकड़ा 23 था। रविवार देर शाम अधिकारियों ने राज्य के उत्तरी हिस्से में 6 और दक्षिणी हिस्से में 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। 200 से ज्यादा लोग लापता बताए गए हैं। 1933 में लॉस एंजिल्स के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग के बाद यह कैलिफोर्निया के जंगल में लगी सबसे बड़ी आग है।
अब तक करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों में जाना पड़ा है। करीब 112 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं के चलते आग का दायरा बढ़ता जा रहा है। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के चीफ के मुताबिक, अगले तीन दिन तक आग बुझाना काफी मुश्किल साबित होगा।
उत्तरी कैलिफोर्निया की 1,09,000 एकड़ जमीन आग की चपेट में आ चुकी है। हालांकि, फायर डिपार्टमेंट करीब 25% आग पर काबू भी पा चुका है। दूसरी तरफ राज्य के दक्षिण में भड़की आग रविवार तक 83 हजार एकड़ के इलाके में फैल चुकी थी। वहां भी फायर डिपार्टमेंट 10% आग पर काबू पाने में कामयाब हुआ।
कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने स्थिति को देखते हुए ट्रम्प से इसे आपातकालीन आपदा घोषित करने की अपील की है, ताकि आग से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड जुटाए जा सकें।
कैलिफोर्निया के मालिबूरिजॉर्ट तक आग पहुंच गई है। अपनी लोकेशन के कारण रिजॉर्ट हॉलीवुड स्टार्स में काफी लोकप्रिय है। यहां लियोनार्डो डिकैप्रियो, जैक निकलसन, जेनिफर एनिस्टन, हेली बेरी और ब्रैड पिट जैसे बड़े स्टार्स के घर भी हैं।
रविवार को फ्रांस दौरे पर ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि जंगलों में सही प्रबंधन की बदौलत कैलिफोर्निया में आग से हो रही तबाही रोकी जा सकती है। इससे पहले उन्होंने आग के पीछे अधिकारियों के मिसमैनेजमेंट को जिम्मेदार बताया था। हालांकि, कैलिफोर्निया के गवर्नर ने ट्रम्प के बयान से असहमति जताते हुए उन्हें स्थिति की गंभीरता से अनजान बता दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story