Uncategorized

कोयला खदान धंसने से 19 मजदूरों की मौत; 2 की तलाश जारी



बिजिंग. चीन में एक कोयला खदान धंसने से19 मजदूरों कीमौत गई। दो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। चीन की सरकारीसमाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हादसाशनिवार दोपहर शांक्सी प्रांत में हुआ। उस वक्त खदान में 87 लोग थे। इनमें से 66 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

चीन में कोयले के उत्पादन की स्थिति में सुधार और अवैध खननों पर नकेल कसने की कोशिशों केबाद भीदेश में उद्योगों कीसुरक्षा का रिकॉर्ड खराब है। पिछले साल दिसंबर में दक्षिण-पश्चिम चीन में खदान में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई थी और तीन जख्मी हुए थे।

2017 में 375 लोग मरे थे
पिछले साल अक्टूबर में भीपूर्वी शेनडॉन्ग प्रांत कीखदान में हुए हादसे में 21 की मौत हो गई थी। चीन के राष्ट्रीय कोयला खदान सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 2017 में कुल 375 लोग कोयला खनन से जुड़ीघटनाओं में मारे गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतिकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story