खरपतवार नाशक से कैंसर: अमेरिकी कोर्ट ने फर्टिलाइजर कंपनी से पीड़ित को 2000 करोड़ रु का हर्जाना देने को कहा
कैलिफोर्निया के हाईकोर्ट ने राउंडअप ब्रांड के खरपतवार नाशक से ड्वेन जॉनसन नाम के व्यक्ति को कैंसर होने के मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया। अदालत ने प्रसिद्ध फर्टिलाइजर कंपनी मॉनसेंटो पर 289 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया। ड्वेन को मिली यह जीत उन सैकड़ों लोगों के लिए नजीर होगी, जो कंपनी के केमिकल से नॉन-हॉगकिन लिंफोमा होने की शिकायत कर चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story