Uncategorized

खुद से बनाई हुई फ्लाइंग मशीन उड़ाने की कोशिश कर रहा था छात्र, हिरासत में लिया गया



लाहौर. पाकिस्तान में 10वीं काछात्र खुद से बनाईफ्लाइंग मशीनउड़ाने का प्रयास कर रहा था,जिसे पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मशीन की जांच की जा रही है कि इससे गांवों वालों को कोई खतरा तो नहीं था।

  1. मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक, 10वीं का छात्र फैयाज रविवार को पंजाब के मोहम्मद नगर गांव के खेत में डिवाइस उड़ाने का प्रयास कर रहा था। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगवहां जमा थे।

  2. खेत में मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने छात्र की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को हिरासतमें लिया और उसकी बनाई हुईमशीन भीजब्त कर ली।

  3. एक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस ने मशीन को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर थाने ले गई।फैयाज ने बताया कि उसने पुरखों से मिली 0.5 एकड़ जमीन बेचमशीन बनाने में पैसे लगाएथे।

  4. पुलिस अफसरनिसार भट्टी ने बताया कि छात्र कोसुरक्षात्मक हिरासतमें लिया गया है। हालांकि,उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मशीन की जांच की जा रही है कि लोगों को इससे कोई खतरा तो नहीं था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      प्रतीकात्मक तस्वीर।

      Source: bhaskar international story