Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह पीटता था ब्वॉयफ्रेंड, बदला लेने के लिए लड़की ने बनाया प्लान और कर दी उसकी हालत खराब - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

गर्लफ्रेंड को जानवरों की तरह पीटता था ब्वॉयफ्रेंड, बदला लेने के लिए लड़की ने बनाया प्लान और कर दी उसकी हालत खराब



इंटरनेशनल डेस्क। फ्लोरिडा से एक पिटाई का मामला सामने आया है, वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को खूब पीटता था. गन प्वॉइंट पर रखकर वो घर में बंद कर खूब मारता था। लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए एक प्लान तैयार किया। दोनों अपने डॉग का चेकअप कराने जानवरों के अस्पताल में पहुंचे थे. वहां भी ब्वॉयफ्रेंड गन लेकर पहुंचा था। लड़की ने वॉशरूम में जाने का बहाना किया और रिसेप्शन पर एक चिट्ठी रिसेप्शनिस्ट को दी।

चिट्ठी में लिखी थी आरोपी की पूरी कहानी

जिसमें लिखा था- 'पुलिस को बुलाओ, मेरा बॉयफ्रेंड थ्रेड कर रहा है. उसके पास गन है. उसे जाने मत देना.' जिसके बाद वो वापस बॉयफ्रेंड के पास चली गई. रिसेप्शनिस्ट ने उस चिट्ठी को पढ़ा तो उन्होंने हिम्मत करके पुलिस को बुला लिया। उस वक्त लड़की बॉयफ्रेंड के साथ अकेले उस कमरे में बैठी हुई थी।15 मिनट बाद आई पुलिस आई ने इसे अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद लड़की पुलिस को पूरी बात बताई कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Abused Woman Held Captive By Armed Boyfriend Slips Note To Veterinary Staff!

Source: bhaskar international story