घर पर चट्टान गिरने से एक ही परिवार के 4 नाबालिगों समेत 7 की मौत
मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में भूस्खलन होने से एक ही परिवार के चार नाबालिगों बच्चों समेत सात की मौत हो गई। गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा प्यूब्ला शहर से 15 किमी दूर सेंट थॉमस चौटला में बुधवार रात को हुआ। यहां भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा धंस गया।
सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, परिवार के बच्चे परीक्षा में पास हुए थे। इसकी खुशी में परिवार के सभी सदस्य घर में जश्न मना रहे थे। रात को करीब 8 बजे भूस्खलन के साथ पहाड़का एक हिस्सा उनके घर पर गिर गया। हादसे के बाद दो बच्चों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया।
खतरे वाले स्थान से घर खाली करवाए गए
अधिकारियों ने बताया है कि भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण पहाड़और नदी किनारे रहने वाले लोगों से घर खाली करवा लिया गया। प्यूब्ला में सरकार के महासचिव फर्नांडो मंजाइल्ला ने आपदा स्थल का निरीक्षण करने के बाद ट्वीट कर कहा, “हमारा उद्देश्य एक और त्रासदी को रोकना है, ताकि किसी और की जान न जाए।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story