घर में लड़कियों को अरबी पढ़ाने आता था टीचर, 3 साल तक दोनों को करता रहा सेक्शुअली असॉल्ट, मुंह खोलने पर देता बेंत से पीटने की धमकी
स्टैफोर्डशायर. इंग्लैंड में घर जाकर अरबी पढ़ाने वाले एक टीचर को सेक्शुअल असॉल्ट के मामले में क्राउन कोर्ट ने 14 साल जेल की सजा सुनाई है। टीचर दो लड़कियों को पढ़ाने के लिए उनके घर जाता था, जहां उसने तीन साल तक दोनों को सेक्शुअली असॉल्ट किया। लड़कियों के विरोध करने पर टीचर उन्हें बेंत से पीटने की धमकी देता था। टीचर की ये घटिया हरकत तब सामने आई, जब इनमें से एक लड़की ने मेंटल हेल्थ नर्स से सारी बातें शेयर कीं। इसके बाद अगले साल आरोपी को अरेस्ट किया जा सका।
लड़कियों का शोषण करता रहा टीचर
– मामला स्टैफोर्डशायर के कॉबरिज टाउन का है, जहां 46 साल के इमाम फारुक अहमद एक घर में दो लड़कियों को पढ़ाने के लिए जाया करता था और उसने लड़कियों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया।
– सुनवाई में पता चला कि 2009 से 2011 सालों में कोई ऐसा दिन नहीं बचा, जब इमाम ने बच्चियों को सेक्शुअली असॉल्ट नहीं किया।
– ये भी सामने आया कि वो अपनी घटिया हरकत को डाइनिंग टेबल लड़कियों के साथ बैठे-बैठे ऐसे अंजाम देता था इसलिए फैमिली के किसी मेंबर को कभी उस पर कोई शक भी नहीं हुआ।
– तीन साल तक ये सिलसिला चलता रहा। लड़कियां अगर टीचर का विरोध करने की कोशिश करतीं या फिर घर में बताने की बात करतीं, तो टीचर उन्हें बेंत से पीटने की धमकी देता।
– इस मामले का खुलासा 5 साल बाद 2016 में तब हुआ, जब इनमें से एक लड़की मेंटल हेल्थ नर्स से मिली और उसने दोनों बहनों के साथ हुए असॉल्ट की कहानी सुनाई।
– इसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस में की गई। पुलिस ने जब इमाम से कॉन्टैक्ट किया तो उसने लड़कियों को पढ़ाने की बात तो मानी लेकिन असॉल्ट के आरोप से इनकार कर दिया।
आरोपी टीचर को मिली सजा
– अगले ही साल फरवरी 2017 में इमाम को इस मामले में अरेस्ट कर लिया गया। कोर्ट ने उसे सेक्शुअली टच करने और सेक्शुअल असॉल्ट का दोषी पाया।
– वोलरहैम्पटन क्राउन कोर्ट में एक साल से मामले की सुनवाई चलती रही। इमाम को बच्चों से सेक्शुअल असॉल्ट का दोषी पाया गया और बीते शुक्रवार उसे 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
– सेक्शुअल प्रीवेन्शन ऑर्डर के तहत अहमद जिंदगीभर कभी बच्चों के साथ काम नहीं कर सकता है। इसके अलावा उसे अपनी पूरी लाइफ सेक्स ऑफेंडर रजिस्टर में साइन करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story