Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
चीन में आईफोन एक्सआर की बिक्री कम, रिटेलर्स ने 13000 रुपए तक रेट घटाए - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

चीन में आईफोन एक्सआर की बिक्री कम, रिटेलर्स ने 13000 रुपए तक रेट घटाए



बीजिंग. आईफोन के नए मॉडल एक्सआर की चीन में बिक्री कम होने की वजह से वहां के स्मार्टफोन विक्रेताओं ने इसकी कीमत 13,440 रुपए (192 डॉलर) तक घटा दी हैं। चीन के बड़े रिटेलर सनिंग ने 128जीबी वाले आईफोन एक्सआर की कीमत 72,520 रुपए (1,036 डॉलर) से घटाकर 60,060 रुपए (858 डॉलर) कर दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि कीमतें ज्यादा होने की वजह से ही नए आईफोन की बिक्री में गिरावट आई है।

  1. ऑनलाइन विक्रेताओं ने भी आईफोन एक्सआर की कीमतों में कमी की है। एक सेलर ने 256जीबी वाले आईफोन एक्सएस मैक्स का रेट 1,628 डॉलर से घटाकर 1,436 डॉलर कर दी है। इसके बावजूद यह अमेरिका के मुकाबले चीन में महंगा है। अमेरिका में आईफोन एक्सएस मैक्स की कीमत 1,249 डॉलर है। यानी चीन के मुकाबले वहां रेट 187 डॉलर (13,000 रुपए) कम है।

  2. रिसर्च फर्म काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना आधार पर नवंबर 2018 में आईफोन की बिक्री कम हुई। साल 2017 में लॉन्च हुए एपल के उस वक्त के सबसे सस्ते मॉडल आईफोन 8 और 2018 में आए सबसे सस्ते मॉडल आईफोन एक्सआर की तुलना की जाए तो एक्सआर की बिक्री 5% कम रही।

  3. पिछले दिनों एपल के सीईओ टिम कुक ने भी कहा था कि चीन में नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही। इसलिए कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान में 5.5% की कमी की थी। रेवेन्यू गाइडेंस घटाने की घोषणा के अगले दिन एपल का शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में 10% गिर गया था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      apple iphone prices reduced by retailers in china,buyers says iphones are not worth the cost

      Source: bhaskar international story