जंगल में शेर-शेरनी को देख जोर-जोर से भौंकने लगा डॉगी, थोड़ी देर बाद शेर पर ही मार दिया झपट्टा
डोडोमा. शेर को जंगल का राजा माना जाता है। पर ईस्ट अफ्रीका के तंजानिया में एक अदने से जानवर ने उसकी सत्ता को ललकार दिया। यहां के टुंड्रा में एक डॉगी शेर के सामने जा खड़ा हुआ और उस देख भौंकने लगा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में डॉगी बिना किसी खौफ के न सिर्फ शेर और शेरनी के सामने खड़ा होकर भौंकता है बल्कि उस पर झपट भी पड़ा। वहीं, डॉगी के हमले से घबराकर शेर पीछे हटने लगा। इसके बाद डॉगी अपने रास्ते पर निकल गया। वहीं, शेर और शेरनी उसे देखते ही रह गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story