Uncategorized

जकार्ता में एशियाई खेलों से पहले गंदी नदी को जाल से ढंका ताकि एथलीट्स को यह न दिखे

यहां 18 अगस्त से 2 सितंबर तक एशियाई खेल होने हैं। खेल गांव सेनतायोंग नदी के किनारे बनाया गया है। लेकिन इसमें इतनी गंदगी है कि लोग इसे काली नदी कहते हैं। सरकार नहीं चाहती कि इस पर एथिलीटों की नजर पड़े, लिहाजा खेल गांव वाले हिस्से में नदी को गहरे रंग के जाल से ढंक दिया गया है। एशियाई खेलों में 45 देशों के 11 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे। मुकाबले जकार्ता और सुमात्रा में होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story