जिसने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी की, वो अब बच्चे का वीडियो पोस्ट कर कह रहा- तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए लोग है ना…।
वीडियो डेस्क. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) का दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी (Andile Phehlukwayo) पर नस्ली टिप्पणी विवाद माफी मांगने के बाद भी अभी थमा नहीं है। मैच के लिए टिप्पणी करने के चलते जहां आईसीसी (ICC) ने उन पर 4 मैच का बैन लगाया है, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) में भी उन पर जुबानी हमले हो रहे हैं। अब सरफराज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर इस विवाद को फिर हवा दे दी है। सरफराज ने एक बच्चे के जरिए आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। वीडियो में बच्चा कहता सुना जा सकता है- 'तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए लोग है ना…।' सोशल मीडिया में इस वीडियो को आलोचना के खिलाफ सरफराज की भड़ास बताया जा रहा है। देखिए वीडियो…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story