ट्रक से गिरे 2.15 करोड़ रुपए के नोट, लोगों ने हाईवे पर कार रोककर लूटे
न्यूयॉर्क.अमेरिका में न्यूयॉर्क के ईस्ट रूथरफोर्ड के हाईवे गिरे नोटों को उठाने के लिए भगदड़ मच गई। इस बीच हाईवे पर दो एक्सीडेंट भी हो गए। इससे यातायात बाधित
हो गया।
पुलिस कैप्टन फिल टाओरमिना ने कहा कि ब्रिंक कंपनी के ट्रक में 5 लाख डॉलर (करीब 3.59 करोड़ रुपए) रखे थे। इनमें से 2.15 करोड़ रुपए के नोट उड़ गए, जिन्हें लूटने के लिए लोगों ने हाईवे पर ही कार पार्क कर दीं।
कैप्टन ने बताया कि ब्रिंक कंपनी के ट्रक का दरवाजा सही से नहीं लगा था। प्रत्यक्षदर्शी ब्लूमफील्ड के डेनियल शॉ ने बताया कि जब लोगों को सड़क पर नोट गिरे दिखे तो वे पागलों की तरह इधर-उधर भाग रहे थे। लोगों को किसी तरह की परवाह नहीं थी। नोट उठाने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story