ट्रम्प का आरोप- चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा गूगल, लेकिन हमारे लिए यह चिंता की बात नहीं
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गूगल पर आरोप लगाया है कि वह चीन और उसकीसेना की मदद कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीटकिया-अच्छी खबर यह है कि उनके बजाए गूगल ने धूर्त हिलेरी क्लिंटन की मदद की थी। अब सवाल यह है कि यहकैसे हुआ?
Google is helping China and their military, but not the U.S. Terrible! The good news is that they helped Crooked Hillary Clinton, and not Trump….and how did that turn out?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 16, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा कि गूगल चीन में व्यापार कर रहा है। यह कंपनी चीन और उसकी सेना की सीधे तौर पर मदद कर रही है। इससे पहले 14 मार्च को यूएस जॉइंटचीफ ऑफ स्टाफ चेयरमैन जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने कांग्रेस को बताया था कि गूगल चीन में काम करके उसकी सेना की मदद कर रहा है।
अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शनाहन ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा था कि कारोबार और सेना के विकास में सीधा संबंध है। उनका कहना था कि अमेरिकी तकनीक की चोरी करके ही बीजिंग अपने डिफेंस सेक्टर का तेजी से विकास कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story