ट्रम्प का दावा- एक इंटरव्यू और फोटोशूट से मिल जाता टाइम पर्सन ऑफ ईयर का खिताब

टाइम पर्सन ऑफ ईयर चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दौड़ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी हैं। नतीजा 6 दिसंबर को आना है। इससे पहले शनिवार को ट्रम्प ने ट्वीट कर दावा किया कि मैगजीन ने उन्हें पर्सन ऑफ ईयर बनाने की बात कही थी, बस इसके लिए उन्हें फोटोशूट और इंटरव्यू देना होता लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। ट्रम्प के इस दावे को मैगजीन ने 3 घंटे में ही नकार दिया। मैगजीन ने ट्वीट में लिखा कि प्रेसिडेंट इस बारे में झूठ बोल रहे हैं। नतीजा आने से पहले टाइम कभी कमेंट नहीं करता।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story