ट्रम्प की स्पीच में सो गया उनका विशेष बाल अतिथि, लोग बोले- यही ट्रम्प अच्छा
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस में अपने दूसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के लिए छठी कक्षा के छात्र जोशुआ ट्रम्प को भी आमंत्रित किया था। पर 80 मिनट लंबी स्पीच में बोरियत के चलते जोशुआ बैठे-बैठे ही सो गया। इसके बाद उसका सोता हुआ फोटो वायरल हो गया है। अब इसी फोटो से लोग डोनाल्ड ट्रम्प का मजाक उड़ा रहे हैं।
जैफरी इवन गोल्ड ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प के स्टेट ऑफ द यूनियन के दौरान हम सब जोशुआ ट्रम्प बन गए थे।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- जोशुआ ट्रम्प एकमात्र अच्छा ट्रम्प है।
जोशुआ को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्चे
ट्रम्प सरनेम होने की वजह से जोशुआ के साथ पढ़ने वाले बच्चे उसे परेशान करते थे। जोशुआ के माता-पिता ने बताया कि ट्रम्प सरनेम होने से उसके साथी उसे ‘इडियट’ और ‘स्टुपिड’ कहकर चिढ़ाते थे। इसलिए उन्होंने उसे स्कूल से निकाल लिया, लेकिन एक साल बाद जब वह लौटा तो छात्रों ने ऐसा करना जारी रखा। इसके बाद उसकी मां ने उसके लिए नई बस का इंतजाम किया, पर पहले ही दिन ड्राइवर ने उससे उसके नाम के बारे में पूछा। जोशुआ उन 13 लोगों में था, जिन्हें ट्रम्प की पत्नी मैलेनिया ने बुलाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story