ट्रम्प के साथ फोटो चाहता था भारतीय मूल का शख्स, 38 हजार खर्च कर मिली सिर्फ लिमोजिन के साथ सेल्फी
भारतीय मूल के एक मलेशियाई शख्स ने किम जोंग-उन और ट्रम्प समिट के दौरान सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए 38 हजार रुपए खर्च कर दिए। दरअसल, जिस शांगरी ला होटल में ट्रम्प ठहरे हैं, उसकी कीमतें आमतौर पर बहुत ज्यादा हैं। इसके बावजूद 25 साल के महाराज मोहन नाम के शख्स ने सिर्फ एक रात के लिए ट्रम्प के पड़ोस का शांगरी ला होटल में कमरा बुक कर लिया। हालांकि, मोहन की ट्रम्प से मिलने की इच्छा अधूरी ही रह गई। एक राष्ट्रपति से मिलने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद मोहन ने इसे छोटा खर्च ही बताया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story