Uncategorized

ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर के लिए शेख हसीना ने ढाका में दी डेढ़ बीघा जमीन



ढाका. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के मौके पर ढाका स्थित ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर को 1.5 बीघा जमीन दी है। इस मंदिर के पुराने स्वरूप को बरकरार रखने के मकसद से करीब 60 साल से जमीन की मांग हो रही थी। मंदिर को दी गई जमीन की कीमत करीब 43 करोड़ रुपए (टका) आंकी जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे 10 करोड़ रुपए में मंदिर को दिला दिया।

  1. ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर बांग्लादेश का सबसे बड़ा मंदिर है। इसके नाम पर ही राजधानी ढाका का नाम रखा गया था। मंदिर प्रशासन काफी समय से जमीन खरीदने की कोशिश में था, लेकिन कीमत बहुत ज्यादा होने से दिक्कत हो रही थी।

  2. प्रधानमंत्री हसीना 15 अक्टूबर को मंदिर के दर्शन करने गई थीं। उस दौरान जमीन की मांग को दोबारा उठाया गया।ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शेख हसीना ने मंदिर में कहा, ‘‘जमीन की समस्या को सुलझा दिया गया है। अब बाकी काम मंदिर प्रशासन को ही कराना होगा।’’

  3. बांग्लादेश में दिसंबर में आम चुनाव होंगे। सूत्रों का कहना है कि ढाकेश्वरी मंदिर को जमीन देने का मकसद चुनाव में इसका फायदा उठाना हो सकता है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक है और यह प्रमुख राजनीतिक मुद्दा भी है।

  4. हिंदू समुदाय को शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का कट्टर समर्थक माना जाता है। वहीं, हसीना सरकार भी अल्पसंख्यकोंको लुभाने की कोशिश करती है। 2017 में देश में 30 हजार से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल लगाए गए थे। वहीं, 2018 में इनकी संख्या 31 हजार हो गई।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर।


      ढाकेश्वरी हिंदू मंदिर।


      बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना।

      Source: bhaskar international story