तानाशाह के राज में मुफ्त थी बिजली, रहने को मकान तक देती थी सरकार

तानाशाह मुहम्मर गद्दाफी ने लीबिया पर 40 साल से ज्यादा वक्त तक राज किया। 2011 में एक के बाद अरब देशों में राजनीतिक क्रांतियां हुईं, जिसमें गद्दाफी राज की भी जड़ें हिल गईं। इसी दौरान 20 अक्टूबर को एक सैन्य हमले में गद्दाफी को मार गिराया गया था। गद्दाफी भले ही अपने शासन काल में बर्बर रहा हो, लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि इस शासक ने अपनी देश की जनता के लिए जितना किया, उतना शायद ही कोई कर सके। गद्दाफी के राज में बिजली से लेकर पढ़ाई तक मुफ्त थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story