तिब्बत में 5.8 तीव्रता का भूकंप, 2100 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
शीगाजे. सोमवार तड़केदक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शीगाजे शहर में भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। हालांकि, अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, सिर्फ कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन अब तक2100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुका है।
-
भूकंप का केंद्र 30.32 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.64 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीनी सतह से 8 किलोमीटर गहराई पर था।
-
स्थानीय प्रशासन ने बताया, अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।कुछ ग्रामीण इलाकों में घरों में दरार देखी गईं हैं। मवेशियों के रहने वाले झोपड़े क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
-
भूकंप के कारण इलाके मेंपरिवहन और दूरसंचार सेवाएं प्रभावित रहीं। प्रशासन नेभूकंप से प्रभावित लोगों के लिए टेंट, रजाई, कोट, दवा आदि के इंतजाम किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story