थाईलैंड की गुफा में फंसा कोच अपने हिस्से का खाना भी बच्चों को खिला रहा, तीन साल पहले साधु था
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से बाहर आए बच्चों ने उन 9 दिनों की कहानी बताई जब गुफा में कोई बचाव दल नहीं पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कोच इकापोल चांटावांग (25) ने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए अपना खाना भी दे दिया। कोच बनने से पहले इकापोल साधु था। 16 दिन बाद रविवार को 4 बच्चों को निकाला गया था। सोमवार को 4 और बच्चों को निकाला गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story