थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ी बाहर निकले तो फीफा वर्ल्डकप फाइनल देखने के लिए बुलाएगा
बैंकाॅक. थाईलैंड की गुफा में 13 दिन से फंसे बच्चों को फीफा ने 15 जुलाई को होने वाले फुटबॉल वर्ल्डकप का फाइनल देखने के न्योता दिया है। फीफा के अध्यक्ष जिआनी इन्फैन्टीनो ने कहा- जैसी कि हम सबको उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बच्चे अपने परिवारों से मिल सकेंगे। अगर ऐसा हुआ और उनकी सेहत यात्रा करने लायक रही, तो मास्को में होने वाले फाइनल में उन्हें मेहमान के तौर पर बुलाने में हमें बेहद खुशी होगी। इन्फैन्टीनो ने थाईलैंड फुटबॉल एसोसिएशन को लिखे खत में ये इच्छा जाहिर की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story