Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
दक्षिण अफ्रीका में दो मेट्रो ट्रेन के बीच टक्कर, 3 की मौत, 300 से ज्यादा जख्मी - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

दक्षिण अफ्रीका में दो मेट्रो ट्रेन के बीच टक्कर, 3 की मौत, 300 से ज्यादा जख्मी



जोहानेसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में माउंटेन व्यू स्टेशन पर मंगलवार सुबह दो मेट्रोरेल के बीच टक्कर हो गई। हादसे में अब तक 3 की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा जख्मी हैं।

तशवने इमरजेंसी सर्विस प्रवक्ता चार्ल्स मबासो ने कहा, घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। टेक्निकल टीम भी छोटे कैमरों के साथ ट्रेक के आसपास सर्चिंग कर रही है।

मबासो ने बताया, घायलों में 218 यात्री ऐसे हैं, जिन्हें मामूली चोट आई है, जबकि 82 की हालत गंभीर है। सभी को नजदीक के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मेट्रोरेल प्रवक्ता लिलियाम मोफोकेंग ने कहा, स्टेशन पर पहले से एक ट्रेन खड़ी थी, उसी समय दूसरी ट्रेन उसी प्लेटफॉर्म पर आई और पहले से खड़ी ट्रेन को टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

तीन महीने पहले भी कैंम्पटन पार्क में दो मेट्रो ट्रेन की आपस में टक्कर हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इससे पहले पिछले साल सितम्बर में सेलबी में दो ट्रेनों के बीच टक्कर में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


two trains collided in Pretoria’s Mountain View train station south africa


two trains collided in Pretoria’s Mountain View train station south africa

Source: bhaskar international story