दुनिया के अजब देश: एक रियल रामराज्य, तो दूसरा नशेड़ियों का स्वर्ग
दुनियाभर में 195 देश हैं और सभी के अपने अनोखे कस्टम और काम करने के तौर-तरीके हैं। हालांकि, कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सभी देशों में कॉमन हैं या कहें देश चलाने के लिए जरूरी हैं। चाहें बात सेना की हो, सरकार की हो या फिर कई तरह की पाबंदियों की। पर दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जो इनके बिना भी बेहतर काम कर रहे हैं। जैसे कोस्टारिका के पास अपनी कोई सेना नहीं है। वहीं, बेल्जियम देश करीब 589 दिन बिना किसी सरकार के चला। इसी तरह पुर्तगाल ऐसा देश हैं, जहां किसी तरह की कोई ड्रग्स प्रतिबंधित नहीं है। यहां हम देशों से जुड़े ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story