Uncategorized

दुबई के पास इस जगह शादी में शरीक होने गई थीं श्रीदेवी, इसलिए है खास

यूनाइटेड अरब अमीरात के शहरों की बात हो तो दुबई का नाम ही लोगों के जेहन में आता हैं। पर दुबई के पास में मौजूद रास एल खैमाह सिटी तेजी से लोगों का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी यहीं वॉलडॉर्फ एस्टोरिया रिजॉर्ट में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थीं। ये जगह पारंपरिक कल्चर, सैंडी बीचेज और तमाम एक्टिविटीज के लिए फेमस है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story