दोबारा चीन के राष्ट्रपति बने जिनपिंग, भारत के लिए अच्छे नहीं हैं संकेत
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आजीवन काल के लिए राष्ट्रपति बन गए हैं, ऐसे में ये भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो दोकलम विवाद के बाद जिनपिंग की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) भारत के साथ चीन के संबंधों में बड़ी चुनौती बन सकती है। 2013 में सत्ता में आए शी जिनपिंग की बीआरआई पहल अरबों-खरब डॉलर की योजना है जो भारत-चीन संबंधों के लिए एक बड़ी रुकावट है। इसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) भी शामिल है। भारत इसके विरोध में है क्योंकि यह परियोजना पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story