Uncategorized

दो चर्चों में धमाके, ईस्टर मनाने के लिए भारी संख्या में जुटी थी भीड़



कोलंबो. श्रीलंका में रविवार को दो चर्चों में धमाके हुए हैं। बताया गया है कि भारी संख्या में लोग ईस्टर मनाने के लिए चर्च पहुंचे थे। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल प्रशासन ने 80 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी मृतकों की संख्या साफ नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक धमाका कोलंबो के कोछिकड़े शहर में स्थित सेंट एंथनी चर्च में हुआ, जबकि दूसरा धमाका कटाना के कतुवपितिया में हुआ। इसके अलावा कोलंबो में ही शांगरी ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी धमाकों की खबर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Blasts in Sri lanka churches news and updates

Source: bhaskar international story