Uncategorized

दो बसों की टक्कर: एक में आग लगी, दूसरी खाई में गिरी; 70 की मौत



नैरोबी.अफ्रीकी देशघाना में शुक्रवार सुबह दो बसों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई और दूसरीखाई में गिर गई। हादसे में कुल 70 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से बस में सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक,किंटाम्पो नॉर्थ जिले में यह हादसा हुआ। एक बसकुमासी के दक्षिणी जिले की ओर और दूसरीबोलगाटांगा की ओर जा रही थी। उसी वक्तकिंटाम्पो-टामेल हाईवे पर दोनों बसों की टक्कर होगई।कुमासी जा रही बस में आग लग गई और उसमें सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलगाटांगा जा रही बस खाई में गिर गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बस का ड्राइवर नींद में था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दुर्घटनाग्रस्त बस।

Source: bhaskar international story