Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
धरती पर LIFE को दिखातीं ये 13 PHOTOS, इनमें से चुनी जाएंगी बेस्ट - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

धरती पर LIFE को दिखातीं ये 13 PHOTOS, इनमें से चुनी जाएंगी बेस्ट

इंटरनेशनल डेस्क. सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड 2018 के लिए फोटोज की एंट्रीज पहुंचने लगी हैं, जिनमें से कुछ बेस्ट फोटोज को एग्जीबिशन में दिखाया भी जा चुका है और कम्पीटिशन के जज को भी हैंडओवर किया जा चुका है। सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवॉर्ड का मकसद दुनिया की बेस्ट कन्टेम्पररी फोटोग्राफी को सम्मानित करना है। ओपन कॉम्पिटीशन के लिए 4 जनवरी और प्रोफेशनल्स के लिए 11 जनवरी की डेडलाइन है। विनर्स को मिलेगा ये प्राइज…   – इनमें से जो फोटोज सामने आई हैं उनमें एक तस्वीर चीन की है। इसमें शेनझेन के रंगीन लाइट से जगमगाते क्रिस्टल यूनिवर्स की है।  – एक पोर्ट्रेट कल्हारी शेर की है, जिसकी आंखें सूरज की रोशनी में सुनहरी नजर आ रही हैं। वहीं, कॉम्पिटीशन के लिए पहुंचीं कुछ फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं।  – इसमें एक फोटो सोवेनिया के पोकल्जुका फॉरेस्ट की हैं, जिसमें पेड़ के ऊपर इंक ब्लू कलर के आसमान में जैसे तारे जड़े नजर आ रहे हैं।  – फोटोग्राफर प्रोफेशनल कॉन्टेस्ट में एंट्री कर 25,000 डॉलर का अवॉर्ड जीत सकते हैं। वहीं, ओपन कॉन्टेस्ट के विनर को 5000 डॉलर मिलेंगे।  – इस…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story