Uncategorized

धर्म गुरु ने भक्तों से कहा- ईश्वर चाहते हैं कि मैं आपके खरीदे नए प्राइवेट जेट से सफर करूं

अमेरिका के एक धर्म गुरु ने अजीबोगरीब ख्वाहिश जाहिर की है। जेस्से डुपलेंटिस का कहना है कि ईश्वर चाहते हैं कि वो डसॉल्ट फाल्कन 7एक्स प्राइवेट जेट से चलें। इसे खरीदने में आने वाला खर्च उनके फॉलोअर्स उठाएं। इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 364 करोड़ रुपए है। जेस्से लूसियाना के डेस्ट्रेहान में जेस्से डुपलेंटिस मिनिस्ट्री और चर्च चलाते हैं, जो गॉस्पेल के जरिए जीसस के बारे में और उनकी लाइफ के बारे में बताते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story