Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
नदी में तैरते 5 मंजिला होटल को टोइंग बोट से हटाया, लोग समझ रहे थे बाढ़ में बहकर आया है - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

नदी में तैरते 5 मंजिला होटल को टोइंग बोट से हटाया, लोग समझ रहे थे बाढ़ में बहकर आया है



बीजिंग. चीन की यांग्त्जी नदी में तैरती पांच मंजिला इमारत का वीडियो वायरल हो गया है। ट्विटर पर जारी वीडियो के मुताबिक, इमारत में होटल संचालित है। इसे टोइंग बोट की मदद से करीब एक किलोमीटर दूर आगे बीच नदी में स्थापित किया गया है। इसे शिफ्ट करते हुए वीडियो के जारी होने के बाद लोगों को यकीन हुआ कि इसे विधिवत तरीके से हटाया गया है। वरना, लोग यही समझ रहे थे कि यह भयंकर बाढ़ में बहकर यहां तक आ गया है।

इसे हटाने का कारण है, पहले यह तैरता होटल जहां था, वहां नदी का पानी काफी कम रहता था। इसलिए अब इसे नदी के बीच में रखा गया है।

नीतियों में बदलाव से इसे 1 किमी दूर शिफ्ट किया
इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ऐसा सिर्फ चीन में ही हो सकता है। पिछले साल नवंबर में यांग्त्ज़ी नदी के किनारे एक पांच-मंजिला ‘इमारत’ को तैरते हुए देखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक नीतियों में बदलाव के कारण इस होटल को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


The 5-story Hotel floating in river Yangtze was removed from the Towing Boat, people understood that the flood was flood

Source: bhaskar international story