Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
नवाज शरीफ के बॉडीगार्ड ने कैमरामैन के साथ की बेरहमी की सारी हदें पार, सिर के ऊपर जूते के बल कूदा...जमीन पर बदहवास होकर गिरे कैमरामैन का खुला रह गया मुंह - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

नवाज शरीफ के बॉडीगार्ड ने कैमरामैन के साथ की बेरहमी की सारी हदें पार, सिर के ऊपर जूते के बल कूदा…जमीन पर बदहवास होकर गिरे कैमरामैन का खुला रह गया मुंह



इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के गार्ड ने एक कैमरामैन पर हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें गार्ड, कैमरामैन के चेहरे पर कूदता देखा जा सकता है। घटना सोमवार सुबह इस्लामाबाद की है जब नवाज़ संसद से बाहर निकल रहे थे। वहां मौजूद मीडिया उन्हें कवर करने के लिए जुटे थे। तभी किसी बात पर नवाज़ के गार्ड की कैमरामैन वाजिद अली से बहस हो गई और उसने हमला कर दिया। वाजिद SAMAA TV टीवी के लिए काम करते हैं। घटना के बाद संसद भवन के बाहर मौजूद मीडिया के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।

उधर, घटना की खबर मिलते ही PML-N लीडर मरियम औरंगजेब वाजिद को देखने अस्पताल पहुंची। उन्होंने कहा कि गार्ड के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैमरामैन वाजिद की हालत अब ठीक है और उनके टेस्ट हो रहे हैं। बता दें जब यह घटना हुई तब नवाज संसद से जा चुके थे।

वीडियो में देखें-कैसे कैमरामैन के ऊपर कूदा गार्ड

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Nawaz Sharif’s guard attacks SAMAA TV cameraman in Islamabad

Source: bhaskar international story