नाइट क्लब में कई लोगों ने खुलेआम गोलियां चलाईं, 15 लोगों की मौत
- गुआनाजुआतो प्रांत के सालामांका इलाके में स्थित है नाइट क्लब। अंधाधुंध गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हुई, कुछ लोग घायल भी हुए।
- यहां तेल चोरों पर सरकार ने की थी कार्रवाई, जिसके लिएराष्ट्रपति ओब्रादोर काे मिल चुकी है धमकी।बीते कुछ साल में चोरों ने 3 बिलियन डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपए) का तेल चुराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story