Uncategorized

नासा ने मंगल पर भेजी टाइम मशीन, पता लगाएगा कि 4.5 अरब साल पहले पृथ्वी जैसे पथरीले ग्रह कैसे बने

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने शनिवार को मंगल पर स्पेसक्रॉफ्ट इनसाइट भेजा। इसे कैलिफोर्निया के वेंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से एटलस वी रॉकेट से लांच किया गया। लांचिंग के 13 मिनट में 1900 किमी की ऊंचाई पर यह पृथ्वी की कक्षा में पहुंच गया। ये छह साल में नासा का दूसरा स्पेस मिशन है। साथ में रोबोटिक साइंटिस्ट मार्सक्वेक्स भी भेजा गया है, जो मंगल पर भूकंप जांचने के लिए यंत्र स्थापित करेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story