पत्नी को डॉगी की तरह घुमाने वाला टायकून, सामने आई पार्टी की PHOTOS
ऑस्ट्रेलिया के टोबैको टायकून ट्रैवर्स कैंडीमैन बेनॉन्स के गोल्ड कोस्ट मेंशन पर शनिवार को आलीशान पार्टी हुई। सिर्फ एडल्ट्स के लिए रखा गया ये इवेंट फ्री ऑफ चार्ज था, जिसमें फूड, ड्रिंक और एंटरटेनमेंट से लेकर सभी इंतजाम थे। इसमें कैंडीमैन के गिने-चुने गेस्ट्स पहुंचे। इस पार्टी में कैंडीमैन स्पीडबोड से ब्लैक आउटफिट में पहुंचे। कैंडीमैन के नाम से मशहूर ट्रैवर्स पत्नी के गले में पट्टा डालकर उसे डॉगी स्टाइल में घुमाने के चलते सुर्खियों में आए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story