Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
पर्यटक ने ऑनलाइन कमरा बुक कराया, पहुंचकर देखा तो वह शिपिंग कंटेनर निकला - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

पर्यटक ने ऑनलाइन कमरा बुक कराया, पहुंचकर देखा तो वह शिपिंग कंटेनर निकला



एम्सटर्डम. ब्रिटेन के पर्यटक बेन स्पेलर ने को एम्सटर्डम जाना था। उसे वहां एक रात के लिए कमरा चाहिए था। उसने ऑनलाइन बुकिंग कंपनी एयरबीएनबी लॉजिंग्स के जरिए कमरा बुक किया। यहसन ट्रैवल कंपनी से संबंधित होटल काथा। लेकिन वे वहां पहुंचकर हैरान रह गए। उन्हें ठहरने के लिए कमरे की जगहसड़क के किनारे रखा कार्गो कंटेनर दिया गया। हालांकि, बाद में बुकिंग कंपनी ने अपनी गलती मानी और उन्हें हर्जाने के साथ पैसा लौटा दिया।

3 बार कंटेनर के पास से गुजरा, यकीन ही नहीं हुआ

स्पेलर ने कमरे के लिए 100 पाउंड (करीब 9 हजार रुपए) चुकाए थे। उनका कहना है कि एयरबीएनबी लॉजिंग्स ने बुकिंग के वक्त प्राइवेट बाथरूम के साथ एक साफ-सुथरा कमरा बताया था। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मेरे साथ भद्दा मजाक हुआ। स्पेलर ने बताया, ‘‘कंटेनर के अंदर जमीन पर गद्दे डले थे और कंबल रखा था। एक छोटा सा बाथरूम था। मैं तीन बार कंटेनर के सामने से गुजर गया। यकीन ही नहीं कर सकता थामुझे यहीं रुकना है।

कमरा उपलब्ध कराने वालीकंपनी ने 20 हजार रु. हर्जाना दिया

शिकायत करने परएयरबीएनबी ने स्पेलर को न केवल नौ हजाररुपए वापस किए, बल्कि अन्य होटल में ठहरने के लिए 230 डॉलर (करीब 20 हजार रुपए) भी दिए। बाद में एयरबीएनबी ने लिस्टिंग से सन ट्रैवल के प्रोफाइल को हटा दिया। एयरबीएनबी ने बयान में कहा कि गलत जानकारियों की हमारे प्लेटफॉर्म में कोई जगह नहीं है। हमारी वेबसाइट पर करीब 50 करोड़ लोग आ चुके हैं। हर रात 20 लाख लोग हमें सर्च करते हैं। इस तरह के मामले कम ही आते हैं। कंटेनर को भी उठवा लिया गया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक- कंटेनर को वहां रखे जाने की अनुमति नहीं थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Amsterdam tourist unwittingly pays for shipping container


Amsterdam tourist unwittingly pays for shipping container


Amsterdam tourist unwittingly pays for shipping container


Amsterdam tourist unwittingly pays for shipping container

Source: bhaskar international story