Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
पहले नहीं देखा होगा ऐसा वनडे क्रिकेट मैच, चार प्लेयर्स ने बनाए शतक, खड़ा हुआ ऐसा स्कोर कि पस्त पड़ गई विरोधी टीम - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

पहले नहीं देखा होगा ऐसा वनडे क्रिकेट मैच, चार प्लेयर्स ने बनाए शतक, खड़ा हुआ ऐसा स्कोर कि पस्त पड़ गई विरोधी टीम



स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट में रिकॉर्ड का बनना और टूटना आम बात है। लेकिन कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसके बारे में शायद ही कोई सोचता हो। ऐसा ही एक मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। जहां रन बरसे नहीं बल्कि रनों की बाढ़ आ गई, दरअसल 50 ओवर में एक टीम ने 596 रन बना डाले, खास बात ये है कि 596 रन बनाने के बाद टीम ने मैच 571 रन से जीत लिया। क्योंकि अपोजिशन टीम महज 25 रन पर आउट हो गई।

4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
ऑस्ट्रेलिया में ये मैच नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स और पोर्ट एडिलेड की महिला टीम के बीच खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 596 रन बना डाले। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। टीम की तरफ से मैकफैरलिन ने सबसे ज्यादा 130 रन की पारी खेली। मैकफैरलिन के अलावा बेट्स ने 71 गेंदों में 124, सैविले ने 56 गेंदों में 120 और ब्राउन ने 84 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए। इसके अलावा एडिलेड की टीम ने 88 रन एक्स्ट्रा दिए। जवाब में गेंदबाजी करने उतरी नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने कहर बरपाती गेंदबाजी से एडिलेड की टीम को महज 25 रनों पर समेट कर 571 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Northern Districts scores 596 off 50 overs in Adelaide cricket game

Source: bhaskar international story