पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पास करोड़ों की संपत्ति फिर भी कार नहीं
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग में दाखिल किए गए उम्मीदवारों के हलफनामों से कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत कई दिग्गज नेताओं के पास खुद की कार नहीं है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और जफरुल्ला खान जमाली भी शामिल हैं। गिलानी के पास 7 करोड़ 75 लाख रुपए की संपत्ति है। उधर, सबस ज्यादा कार रखने वाले सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री मुराद अली शाह हैं। उनके परिवार में 17 कारें हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story