पाकिस्तान के लिए चार अत्याधुनिक युद्धपोत बना रहा चीन
बीजिंग. चीन, पाकिस्तान के लिए चार अत्याधुनिक युद्धपोत बना रहा है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक रूप से एक द्विपक्षीय हथियार समझौता हुआ था। इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य हिंद महासागर में ‘शक्ति संतुलन’ बनाए रखना था। चीन इसी समझौते के तहत ये चार युद्धपोत बना रहा है।
चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉर्पोरेशन (सीएसएससी) के मुताबिक, ये युद्धपोत अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों से लैस होंगे। सीएसएससी ने कहा, ‘इन युद्धपोतों में एंटी-शिप, एंटी-सबमरीन और एंटी-डिफेंस ऑपरेशन की क्षमता होगी।’
ये युद्धपोत चीनी नौसेना के अत्याधुनिक गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट का ही एक वर्जन हैं। इनका निर्माण चाइनीज नेवी की अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक के तहत किया जा रहा है।
ये पोत शंघाई स्थित हुदोंग-झोंगहुआ पोत कारखाने में बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सीएसएससी ने इन पोतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
दोनों देश संयुक्त रूप से जेएफ-थंडर का निर्माण भी कर रहे हैं। यह एकल इंजन वाला लड़ाकू विमान है। चीन, पाकिस्तान के लिए हथियारों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश है।
पाकिस्तानी नौसेना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस युद्धपोत टाइप 054 एपी क्लास का है। इसका मतलब यह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) नौसेना के टाइप 054 ए पर आधारित है। टाइप 054 एपीके शामिल होने से पाकिस्तानी नौसेना की लड़ाकू शक्ति दोगुना बढ़ जाएगी।
पोत पर एक वर्टिकल लॉन्च सेल भी होगी, जिससे चाइनीज एचक्यू-16 एयर डिफेंस मिसाइल और अन्य मिसाइलें दागी जा सकती हैं। इस पोत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी लॉन्च सेल हथियार के हिसाब से फ्लेक्सीबल हो जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story